Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

12 ट्रेनो मे हुई चेकिंग मे 12 पुलिस कर्मी समेत 291 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए

रेलवे चेकिंग स्टाफ की 25 टीमें आरपीएफ और जीआरपी के साथ दलपतपुर रेलवे स्टेशन पर बस द्वारा पहुुंची। इसके बाद टीमों ने ट्रेनों में शुरू की। टी...

रेलवे चेकिंग स्टाफ की 25 टीमें आरपीएफ और जीआरपी के साथ दलपतपुर रेलवे स्टेशन पर बस द्वारा पहुुंची। इसके बाद टीमों ने ट्रेनों में शुरू की। टीमों ने एक के बाद एक 12 ट्रेनों में अभियान चलाकर पुलिस कर्मी समेत 291 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा है। इन पर एक लाख 32 हजार 190 रुपये का जुर्माना लगाया। मुरादाबाद रेल मंडल में परसाखेड और बिटौरा में शनिवार बारह बजे रेल ट्रैक मैन ने रेल पटरी चटकी देखी तो इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल में देकर ट्रेनों का संचालन रुकवा दिया। सूचना मिलने पर इंजीनियरिंग शाखा की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी। देर रात डेढ़ बजे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान 12391,14205,14207,14257 ट्रेनें बीच में रुकी रहीं। जिन्हें बाद में रवाना किया गया। इसके अलावा बालावाली के पास शनिवार रात बारह बजे पेट्रोल मैन ने रेल पटरी चटकी देख कर स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी और ट्रेनों का संचालन रुकवा दिया। शुक्रवार रात बारह बजे बजे से लेकर साढ़े बारह बजे रेल तक आधे ट्रैक तक रेल संचालन रोका गया। ट्रैक ठीक करने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान 15012 ट्रेन बीच में रुकी रहीं। जिसे बाद में रवाना किया गया। भागलपुर से जम्मूतवी जा रही अमर नाथ एक्सप्रेस ट्रेन मूंढापापंडे और दलपतपुर के बीच चेन पुलिंग कर रोक दी गई। चालक ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल में दी। तब ट्रेन में तैनात रेलवे पुलिस के सिपाही उस कोच में पहुंचे। जिस कोच से चेन पुलिंग की गई थी, लेकिन चेन पुलिंग करने वालों का कुछ पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार देर रात एक बजे का मामला। इसकी वजह से दो अन्य ट्रेनें 12391 और 14205 भी रुकी रहीं। इसके अलावा कांठ में भी एक एक्सप्रेस ट्रेन चेन पुलिंग कर रोक दी गई थी।