Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नाली की सफाई के विवाद में पड़ोसियों मे चले लात घुसे

* कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा में आज सुबह नाली के साफ सफाई विवाद शुरु हुआ । विवाद इतना बढ़ा की हाथापाई हो गयी। झगड़े मे दौरान पड़ोस...

* कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुरी खालसा में आज सुबह नाली के साफ सफाई विवाद शुरु हुआ । विवाद इतना बढ़ा की हाथापाई हो गयी। झगड़े मे दौरान पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां और उसके दो बच्चों के साथ मारपीट की गयी। इसके अतिरिक्त एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के कपड़े फाड़ डाले और सोने के कुंडल भी खींच लिये, जिससे वह लहूलुहान हो गई। हाफिज अनीस अहमद बाहर रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी शमीम जहां अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है। रविवार सुबह लगभग 8 बजे जब शमीम जहां अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में अकेली थी। नाली के विवाद में पड़ोसियों ने उस पर हमला बोल दिया। शमीम जहां और उसके बच्चों पर लातघूसों से बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ डाले। शमील जहां ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तसलीम आदि के खिलाफ तहरीर दे दी है।