Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब पर छापेमारी

हरिद्वार आबकारी विभाग को वनविभाग द्वारा सूचना दी गई कि पथरी क्षेत्र के दीनारपुर थमरी के जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है ...

हरिद्वार आबकारी विभाग को वनविभाग द्वारा सूचना दी गई कि पथरी क्षेत्र के दीनारपुर थमरी के जंगल में अवैध कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा है जिसमे आबकारी विभाग ने अनवीभग सहित एक टीम गठित की और दीनारपुर थमरी के जंगल मे छापेमारी की। जिसमे छापेमारी के दौरान दिनारपुर थमरी के जंगल मे अलग अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान लगभग 3000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। जबकि अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आबकारी विभाग लगातार छापेमारी करता है। लेकिन आबकारी विभाग शराब माफियाओं को पकड़ने में नाकाम ही रहता है। लगातार छापेमारी के बावजूद क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि यह काला कारोबार क्षेत्र में लगातार फल फूल रहा है। इस कच्ची शराब के कारोबार पर क्षेत्रीय पुलिस सहित आबकारी विभाग भी छापेमारी करता है प्रत्येक छापेमारी के दौरान केवल अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किए जाते हैं फिर भी शराब माफिया विभाग की गिरफ्त से दूर हैं।