अबतक तो ठग सिर्फ आम लोगों को ही झासा देकर नौकरी लगाने का काम करते थे लेकिन अब ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि मत्रियों के नाम से भी ल...
अबतक तो ठग सिर्फ आम लोगों को ही झासा देकर नौकरी लगाने का काम करते थे लेकिन अब ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि मत्रियों के नाम से भी लोगों को ठगने लगे है ताजा मामला देहरादून के पटेलनगर थाने का है जंहा विकासनगर के रहनेवाले अरविंद कुमार ने कई लोगों को पंचायती राज मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख की मांग की थी पुलिस के मुताबिक नौकरी के चक्कर में एक व्यक्ति ने आरोपी के एकाऊंट मे एक लाख तीस हजार रुपये भेज दिऐ लेकिन शक होने पर पीडित व्यक्ति ने पटेलनगर थाने मे तहरीर दी है आपको बतादे कि आरोपी अरविंद अपने आप को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का निजी ड्राइवर बता रहा था हालांकि पुलिस पूरे मामले पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और पुलिस आरोपी अरविंद कुमार से पूछताछ भी कर रही है कि आरोपी के साथ और कोन कोन है या फिर आरोपी कंही किसी गैग से तो नही जुडा हुआ है