Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अवैध स्मेक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

   अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 श्री स्वंतंत्र कुमार सिंह उत्तराखण्ड के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक ए0डी0टी0एफ0 अंकुश मिश्रा के नेर्तुत्...

 



 अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 श्री स्वंतंत्र कुमार सिंह उत्तराखण्ड के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक ए0डी0टी0एफ0 अंकुश मिश्रा के नेर्तुत्व में  एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *14.02.2020* को  ADTF की टीम द्वारा 1 अभियुक्त को थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से 16 ग्राम स्मैक के साथ रिस्पना पुल के पास से  गिरफ्तार किया गया।


* -


पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह यह स्मैक देहरादून में प्रिंस उर्फ मेहंदी  के लिए ला रहा था । जो  कि ये  बरेली से माल लेकर आया था।


अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी में  एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही कर अन्य जानकारी एकत्रित जा रही है।