Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

भारतीय गौरक्षा वाहिनी की टीम ने की शिवपाल यादव से मुलाकात

*आज भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राकेश सिंह परहियर, राष्ट्रीय माह मंत्री जीशान चौहान,यूपी  कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन सं...


*आज भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राकेश सिंह परहियर, राष्ट्रीय माह मंत्री जीशान चौहान,यूपी  कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली     मुलाकात के दौरान की गई भारतीय गौ रक्षा को लेकर कई बड़ी चर्चाएं की गई और शिवपाल सिंह यादव जी ने शुभकामनाएं देते हुए उठाया सराहनीय कदम*


*भारतीय गौ रक्षा वाहिनी यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख जी ने बताया कि जो मुझे भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश परिहार जी व राष्ट्रीय महामंत्री जीशान चौहान जी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको मैं यूपी से लेकर उत्तराखंड तक बखूबी ईमानदारी से निभा रहा हूं*


  जिसको लेकर आज पूरी टीम ने मिलकर बधाई दी शिवपाल यादव  जी ने भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली बात करने के बाद प्रदेश में जो गौवंश के लिए जो कदम उठाए हैं वह बहुत ही सराहनीय कदम है। शादाब अली कई गौशालाओं के बारे में अवगत कराया जहा उन्हें  कहां कि मैं आपके कार्यों को देखता रहता हूं और मैंने यूपी से लेकर आपके सभी कार्य पर पूरी नज़र रखता हूँ और आपकि पूरी गौ रक्षा वाहिनी को लोगों को हर तरह हर संभव मदद की है और यहां पर भी जो  मेरे लायक मदद होगी उसमें हर तरह से निभाऊंगा
ने तत्काल संज्ञान में लेकर गौशालाओं की जांच कराने के आदेश दिए वह आवेद गौ वंस पर भी प्रतिबंद करने की बात कही है।
हर संभव सहयोग करने की बात कही।यह एक ये एक भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के लिए भी एक सराहनीय कदम इससे प्रदेश में गौवंश सुरक्षा को एक नई दिशा मिलेगी। 


भारतीय  गौरक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्य्क्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली ने कहा कि जो यूपी जिले में जो गौवंश की बेकद्री हो रही है। कृषि में आधुनिक तकनीक आने के कारण लोग बछड़ों को या तो बेच देते है। या फिर उसे दर दर भटकने के लिए आवारा छोड देते है। इसका फायदा गौवंश की तस्करी करने वालों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को गौवंश की सुरक्षा के लिए प्रदेश में हर जनपद में गौशालाएं जो खोली गई हैं। उसमें भारतीय गौ रक्षा वाहिनी को आवारा गोवंश या गाड़ियों से टकरा जाने वाली गाय को पहुंचाने में हमारी मित्र पुलिस का सहयोग मिलना चाहिए है वही आज एसडीएम बांगरमऊ ने भी कहा जो हमारे लायक सहयोग होगा वह पूरा मिलेगा


जहा अवगत कराया कि हम लोगों को जिम्मेदारी दी जाए की सड़क से एक्सीडेंट होने वाली या और कई तरह से घायल होने वाली गायों को प्रशासन के सहयोग से हम लोग नजदीकी गौशाला में  पहुंचा सके। साथ ही गौ सुरक्षा के लिए काम कर रहे हमारे संगठनों को गौशालाएं खोलने के लिए जमीने लीज पर दी जानी चाहिए  हमारे संगठन के किसी भी एक सदस्य को गौ सेवा आयोग में नियमित किया जाए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद जताई कि वे अपने कार्यकाल के दौरान गौवंश की सुरक्षा के लिए ठोस उपाए करेंगे।


राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश परिहार  राष्ट्रीय महामंत्री जीशान चौहान जो कि कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जनसंपर्क शादाब अली शैलेंद्र यादव जिला संगठन मंत्री इटावा जिला अध्यक्ष  शिवराम जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान जिला मंत्री इदरीश सैयद असद पंकज तिवारी सच्चिदानंद पांडे बृजेश अवस्थी रामबाबू पांडे वकील, रामशरण कटिहार आदि लोग उपस्थित रहे आदि लोग उपस्थित रहे।