* *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय समय पर अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियो...
* *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय समय पर अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे जिसके अनुपालन में थाना राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में भी अभियान चलाया गया था, इसी क्रम में आज दिनांक 16 फरबरी 2020 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर किरायेदारों, घरेलू नोकरो, फड़ ठेली लगाने वालों का सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमे मुख्य रूप से वीमा बिहार, धोरण खास, आई0टी0 पार्क आदि स्थानों पर जाकर सत्यापन की कार्यवागी की गई, तथा लोगों को प्रत्येक किरायेदार, घरेलू नोकरो फड़, ठेली लगाने वालों व मजदूरी करने वालो आदि बाहरी जनपदों व राज्यो से आये व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य कराने हेतु जागरूक किया गया। *जिसमे कुल 105 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिसमें 16 व्यक्तियों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया था, उनके विरुद्ध पुलिस अधनियम के अंतर्गत कुल 1,60,000 रुपये का मा0न्यायालय का चालान किया गया।*
भविष्य में भी राजपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही जारी रहेगी।