Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चांदनी चौक में हंगामा, आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने दौड़ीं अलका लांबा

     दिल्ली विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर एक युवक को थप्पड़ मारने की कोशिश की...

     दिल्ली विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर एक युवक को थप्पड़ मारने की कोशिश की। युवक कथित रूप से आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। अलका का कहना कि वह मतदान के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रही थीं। इस दौरान मजनू का टीला इलाके में वह एक बूथ पर पहुंचीं, जहां आप कार्यकर्ताओं ने इस बात पर आपत्ति जताई कि अलका कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पहन कर क्यों घूम रही हैं। बस इसके बाद उनके बीच झड़प हो गई।  इसी दौरान वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने अलका पर बेहद अभद्र टिप्पणी कर दी, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड़ मारने दौड़ीं। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत युवक को काबू में कर हालात को संभाला।