Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चोरी की फिराक में संदिग्ध घूमते एक पूर्व शातिर चोर अवैध खुकरी के साथ गिरफ्तार

 चीता गश्ती दल के कर्मचारी गण गस्त में भ्रमण शील थे कि जब ये कैनाल रोड बाला सुंदरी मंदिर के पास गस्त के दौरान एक व्यक्ति सड़क किनारे संदिग्ध ...

 चीता गश्ती दल के कर्मचारी गण गस्त में भ्रमण शील थे कि जब ये कैनाल रोड बाला सुंदरी मंदिर के पास गस्त के दौरान एक व्यक्ति सड़क किनारे संदिग्ध घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, शक होने पर   पुलिस कर्मियों द्वारा इसको एक दम अपनी बाइक दौड़ाकर पकड़ा गया, तलाशी पर  इसके कब्जे से एक अदद अवैध खुकरी बरामद हुई। जिसको रखने का कोई वैध कागजात नही दिखाया और न ही कोई उचित कारण बताया गया, जिस पर अवैध रूप से शस्त्र रखने के जुर्म में थाना राजपुर पर इसके विरुद्ध अंतर्गत धारा 25/4 arms act में अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तो को आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।


 


           पूछताछ पर अभि0 माइकल ने बताया कि यह काफी साल से देहरादून में रह रहा है, पहले फ़ास्ट फ़ूड की दुकान करता था, स्मैक पीने का आदी है, पूर्व में चोरी के केस में जेल जा चुका है, अभी करीब 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया है, पैसे की जरूरत होने पर पुनः चोरी करने के लिए निकला था कि पुलिस ने पकड़ लिया, चोरी करते समय अपनी सुरक्षा व दूसरे लोगो को डराने के लिए इसने एक व्यक्ति से खुकरी खरीद ली थी, और उसको लेकर बंद घरो में चोरी करने निकला था, इसके अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकरी की जा रही है।
             *इस प्रकार चीता पुलिस कर्मचारियों द्वारा सतर्क डयूटी का परिचय देते हुए , चोर को घटना से पहले गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।*