Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दून हॉस्पिटल की ओपीडी होगी शिफ्ट

उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी अव्यवस्थाओं के चलते लाइलाज हो गई है।  यहां जरूरी सुविधाएं नहीं जुटाई जा सकी हैं।...

उत्तराखंड के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी अव्यवस्थाओं के चलते लाइलाज हो गई है।  यहां जरूरी सुविधाएं नहीं जुटाई जा सकी हैं। रेडियोलॉजी अभी तक शिफ्ट नहीं हो पाई है, लिफ्ट का काम लटका है और मरीज नई और पुरानी बिल्डिंग के बीच दौड़ रहे हैं। ऐसे में अधूरी तैयारी और बदहाल व्यवस्था के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।  वही दूसरी और दून अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इलाज के लिए दो बिल्डिंगों के बीच भागमभाग करनी पड़ रही है। इन बिल्डिंग के बीच कनेक्टिविटी भी नहीं है। एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक जाने में भारी ट्रैफिक से मरीजों को गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग केबीच फुटओवर ब्रिज बनना है. लेकिन, कब बनेगा इसका कोई जवाब नहीं है। अस्पताल के एमएस के के टम्टा ने बताया कि अस्पताल में दो चीजों के ऊपर विचार विमर्श किया गया था जिसमे  से फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन अभी इसका काम रुका हुआ है साथ ही उन्होंने बताया की जल्द ही सभी ओ पी डी नई ओ पी डी में शिफ्ट की जाएगी