लाल कुआं कोतवाली में एडिशनल एसपी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने कोतवाली के विभिन्न रजिस्टरों की जांच की व कोतवाली में सफ...
लाल कुआं कोतवाली में एडिशनल एसपी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने कोतवाली के विभिन्न रजिस्टरों की जांच की व कोतवाली में सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों ने कोतवाली में रखे शस्त्रों की व माल खाने में रखें समान का निरीक्षण किया,
वही इस मौके पर सीओ दिनेश नौटियाल भी वहां मौजूद रहे
वही एडिशनल एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यह वार्षिक निरीक्षण है जो साल में एक बार किया जाता है इस निरीक्षण में कई खामियां भी मिली इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए अमित श्रीवास्तव ने अपने अधिकारियों से कहा वअमित श्रीवास्तव का यह कहना था कि पुलिस बल हर स्थिति को संभालने के लिए मुस्तैद है ,