Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गैरसैंण में सरकार के घेराव की तैयारी में जुटा उक्रांद

उत्तराखंड क्रान्ति दल देहरादून महानगर/जनपद की संयुक्त बैठक बजट सत्र में दिनाँक 3 मार्च 2020 को गैरसैंण में सरकार का घेराव किये जाने को लेकर ...


उत्तराखंड क्रान्ति दल देहरादून महानगर/जनपद की संयुक्त बैठक बजट सत्र में दिनाँक 3 मार्च 2020 को गैरसैंण में सरकार का घेराव किये जाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा दल के संरक्षक श्री बी डी रतूड़ी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में तय किया गया कि राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण बजट सत्र में घोषित इसी सत्र में किया जाय, जबकि सरकार की मंशा है कि गैरसैंण को शीतकालीन बनाने की है, जिसका दल घोर विरोध करता है।बैठक में तय किया गया कि विकासनगर,सहसपुर,मसूरी,देहरादून शहरी क्षेत्र,डोईवाला,ऋषिकेश से सभी पार्टी के पदाधिकारीगण भीड़ के साथ गैरसैण घेराव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दिनाँक 02 मार्च 2020 को देहरादून से गैरसैंण के लिये रवानगी की जानी है।बैठक में सर्व श्री बी डी रतूड़ी, लताफत हुसैन, डी के पाल, सुनील ध्यानी,जयप्रकाश उपाध्याय,किशन सिंह रावत, आशीष नौटियाल, रेखा मिंया,विजय बौड़ाई,प्रताप कुँवर, उत्तम रावत,राजेन्द्र बिष्ट,अशोक नेगी,समीर मुंडेपी,मीनाक्षी घिल्डियाल, दीपक रावत,खलीक अहमद,शंकुन्तला रावत,केन्द्रपाल तोपवाल,दामोदर जोशी,गिरीश मेंदोला,मेहर राणा,कमलकान्त,सुरेंद्र पेटवाल,डी एस सजवाण,संजीव शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।