हरिद्वार की ऐतिहासिक संस्था गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतिश्वरानंद के बीच खिंची तलवारें...
हरिद्वार की ऐतिहासिक संस्था गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर मंत्री मदन कौशिक और भाजपा विधायक स्वामी यतिश्वरानंद के बीच खिंची तलवारें अब राज्य सरकार की किरकिरी करा रही हैं। मामले में भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राज्य सरकार को गुरुकुल महाविद्यालय मामले में मंत्री मदन कौशिक की संलिप्तता के लिए उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच करानी चाहिए। मंत्री मदन कौशिक कई भू माफियाओं और शिक्षा माफियाओं के साथ मिलकर गुरुकुल महाविद्यालय की पौराणिक जमीन को खुर्दबुर्द करने में लगे हैं.. जिससे गुरुकुल महाविद्यालय पर अस्तित्व का संकट आ गया है। हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि अगर इस जांच में मंत्री मदन कौशिक की संलिप्तता साबित नहीं होती है तो वे राजनीतिक जीवन से संन्यास लेंगे। गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने कहा कि 23 फरवरी को बड़ी हुंकार रैली का आयोजन होना जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में आर्य समाज से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।