Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

23 को भीम आर्मी का भारत बंद

23 फरवरी को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर भीम आर्मी ने गुरूवार को लक्सर में पत्रकार वार्ता की। जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि देश में आजाद...


23 फरवरी को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर भीम आर्मी ने गुरूवार को लक्सर में पत्रकार वार्ता की। जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि देश में आजादी के समय एक बड़ा वर्ग शोषित और समाज से कटा हुआ था। इस वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी। पर अब केंद्र और राज्य की भाजपा की सरकार मिलकर इस व्यवस्था को बदलने के लिए साजिश कर रही हैं। कहा कि अगर प्रमोशन में आरक्षण खत्म हुआ तो एससी के साथ ही एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएगा। इसलिए सरकार की इस साजिश के खिलाफ लड़ाई भी मिलकर ही लड़ना जरुरी है। कहा संविधान में किए जा रहे बदलाव के खिलाफ ही भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद का आहवान कर रखा है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे नगर में रुड़की बस अड्डे के पास इकट्ठा होंगे। इसके बाद बालावाली तिराहे तक जुलूस निकाला जाएगा और फिर एसडीएम के मार्फत सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा-