Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हरिकृष्ण भट्ट बनाए गए चिन्ह्ति आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सबसे बड़े संगठन 'चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति" का विस्तार करते हुए चमोली के राजयनिर्माण आ...

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सबसे बड़े संगठन 'चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति" का विस्तार करते हुए चमोली के राजयनिर्माण आंदोलनकारी हरिकृष्ण भट्ट की अध्यक्ष बनाया गया। देहरादून प्रेस क्लब में समिति के मुख्य संयोजक धीरेंद्र प्रताप के संयोजन में चिन्हित राज्य निर्माण आंदोलन करी समिति ने सम्मेलन आयोजित किया।इस मौके पर सर्वप्रथम समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वगीय जेपी पांडये को याद किया गया। चिन्हित राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रताप सहित प्रदेश भर से आये सैकड़ो आंदोलनकारियों ने हरिकृष्ण भट्ट को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में आंदोलनकारियों ने कहा कि गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाए जाने,आंदोलनकारियों के पक्ष में स्थाई एक्ट बनाए जाने,आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत आरक्षण ,बंचित आंदोलनकारियों को चिंन्हीकरण का दर्जा दिए जाने,बनाधिकार कानून बनाने,लोकायुक्त नियुक्ति सहित पलायन पर रोक के लिए समिति द्वारा सरकार के खिलाफ 18 मार्च को बिरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस मौके पर संयोजक धीरेंद्र प्रताप ने स्वगीय जेपी पांडये को याद करते हुए कहा कि वे राज्य निर्माण आंदोलन के मूर्धन्य हस्ताक्षर थे।उंन्होने कहा कि राज्य सरकार शहीदो आंदोलनकारियों के सपनो की हत्या कर रही है।राज्य सरकार को आंदोलनकारी बिरोधी बताते हुए संयोजक ने कहा कि इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का अब समय आ गया है।कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमे दल गल राजनीति से हटकर शहीदो के सपनो का राज्य बनाए के लिए आगे आना होगा। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सावित्री नेगी व सरिता नेगी ने कहा कि सरकार महिलायों की उपेक्षा कर रही है। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि स्वगीय जेपी पांडये महान आंदोलनकारी नेता थे।हम सब उनके बताए मार्ग पर चलें।शहीदो के सपनो को साकार करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।भट्ट ने कहा कि 18 मार्च को उत्तराखंड सरकार के तीन सालों के जश्न मनाया जा रहा है जो कि आंदोलनकारियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।चिन्हित राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति इस आयोजन का पूरा जोर बिरोध करेगी।कार्यक्रम में  कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय,डॉक्टर अमर सिंह आइकन,नवीन नैथानी मुखमहासचिव,अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सवित्री नेगी, सरिता नेगी,अवतार सिंह बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री सुनीता बिष्ट,याकूब सिद्दिकी,यशोदा रावत,मनमोहन असवाल,बिशम्बर खकरियाल, बिजय भंडारी,आदि उपस्थित थे