कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत सॉन्गनदी के किनारे निम्न बच्चों द्वारा खेलते समय एक हरे रंग का जंगली फल खाने के बाद उल्टी करने लगे बच्चों क...
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत सॉन्गनदी के किनारे निम्न बच्चों द्वारा खेलते समय एक हरे रंग का जंगली फल खाने के बाद उल्टी करने लगे बच्चों के माता-पिता द्वारा उक्त बच्चों को तत्काल स्थानीय डॉक्टर को दिखा गया तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में भर्ती किया गया जहां से सभी बच्चों को डॉक्टर द्वारा दून हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया जांच के द्वारा उक्त बच्चों का बाद उपचार के खतरे से बाहर हैं तथा वर्तमान में दून अस्पताल देहरादून में भर्ती हैं। शेष कुशलता है। बच्चों का विवरण निम्न है
1. आयुष पुत्र रहबर निवासी राजीव नगर डोईवाला उम्र 5 वर्ष
2. साहेब पुत्र अतहर निवासी उपरोक्त उम्र 6 वर्ष
3. आशिमा पुत्री सालिक निवासी उपरोक्त उम्र 5 वर्ष
4. अशहर मदनी पुत्र सालिक निवासी उपरोक्त 4 वर्ष
5. सना पुत्री सस्ताग निवासी उपरोक्त 3 वर्ष