बागेशवर मे जिला पंचायत सदस्यों ओर जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव के बीच पैसो की बंदर बाँट को लेकर चल रहा झगडा जिलाधिका...
फरियादी जिला पंचायत सदस्य हरीश चंद ऐठानी ने कहना है, कि समितियों का गठन आरक्षण को ताक मे रख कर किया गया है, पंचायती राज अधिनियम के आधार पर कार्रवाई नही कि जा रही है, जो घोर लापरवाही जिला पंचायत अध्यक्ष ने रचि है, उसकी शिकायत मेने जिलाधिकारी बागेशवर से की है, यदि मामला नही सुलझता है, तो हम सदस्य गण हाई कोर्ट जाने को बाध्य हो जायेगे