Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने की अधिकारियों से मुलाकात

 जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में परिचयात्मक कार्यक्रम के तहत् जिलास्तरीय अधिकारियों से मुखातिब हुए। उन्होंने भे...

 जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार में परिचयात्मक कार्यक्रम के तहत् जिलास्तरीय अधिकारियों से मुखातिब हुए। उन्होंने भेंटवार्ता के दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य कर राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पंहुचाने में अपना रचनात्मक सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर बनाये गये जिला स्तरीय अधिकारियों के वाट्टसएप्प गु्रप में भेजे गये सन्देशों का संज्ञान लेते हुए त्वरित गति से कार्यों/गतिविधियों को अमलीजामा पहनायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनकी प्राथमिकता में जनता का हित सर्वोपरि है तथा प्रत्येक विभाग कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करने में विशेष ध्यान दें तथा उनको दी जा रही सुविधाओं का लाभ मुहैय्या करायें। उन्होंने कहा कि कार्य करने के दौरान गलतियां हो सकती हैं उन गलतियों से सीख लें तथा गलतियों को कदापि  न छुपायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी जनता की सुविधाएं दिलानें में टाल-मटौल करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगायें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उम्मीद आशा लेकर उनके पास आता है तो उसकी समस्या का समाधान किया जाना भी आवश्यक है। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 5-6 माह में सम्पूर्ण जनपद आईटी क्षेत्र डिजिटल मूड में लाने का उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों के आस-पास नशे का करोबार करने वालों, बालश्रम करवाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाही करें, उन्होंने जनपद स्तरीय सी.एम डेशबोर्ड, सी.एस.आर पोर्टल का दृश्य एवं श्रब्य के माध्यम से अवलोकन कराया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय में बने रहने के अलावा तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिये तथा मुख्यालय स्तर पर लगने वाली दौड़ बन्द करें उन्होंने कहा कि चिट्ठीयों पर कम आपस में समन्वय बनाकर शासकीय गतिविधियों को चलाने में तेजी लायें 
इस अवसर पर डी.एफ.ओ राजीव धीमान, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।