Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने लगाया अपने कार्यालय में जनता मिलन सुनी फरियाद

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जिला कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 37 शिकायतें प्राप्...

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की पहल पर जिला कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम में 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी, जमीन- जायदाद, छात्रवृत्ति, शस्त्र लाईसेंस, मुआवजा व फसल की जंगली जानवरों से सुरक्षा से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनता की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है इस हेतु सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जनता की शिकायतों का निराकरण समयबद्धता से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिकायत/समस्या का निस्तारण करने के अलावा प्रत्येक जनता मिलन में प्राप्त शिकायतों को माहवार रिव्यू कर समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया जा सकता है, को मौके पर ही निस्तारित करें तथा प्राप्त हुईं अन्य शिकायतें, जिनका मौके पर निस्तारण नही हो पाया है को हर-हाल में एक माह के भीतर निस्तारित करते हुए अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि माह के प्रत्येक सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण उस तिथि से अगले माह में आने वाले प्रत्येक सोमवार तक हरहाल में कर दिया जाय। जनता मिलन कार्यक्रम में ताजवर सिंह, रेशमा देवी, शेर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, ऋतु शर्मा, एस.के गुप्ता, आशा रखमोला, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सलीम खान, रूबिन बख्शी, दिग्विजय सिंह, सोमनाथ, गुणानन्द, मनोज कुमार, गुलशन खातून, सुभाष चन्द्र, महेन्द्र सिंह सहित अनेक लोगों द्वारा अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जिनका निराकरण समयबद्धता से करने के निर्देश दिये।