थाना कोतवाली मसूरी पर वादी मुकदमा श्री मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद मसरूर निवासी लंढोर बाजार मसूरी द्वारा प्रेषित की गई तहरीर के आधार पर मुकद...
थाना कोतवाली मसूरी पर वादी मुकदमा श्री मोहम्मद अकबर पुत्र मोहम्मद मसरूर निवासी लंढोर बाजार मसूरी द्वारा प्रेषित की गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2020 धारा 420 भा द वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसमें वादी द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व अमोजोन की साइट से घरेलू सामग्री खरीदी गई थी, जिसमें कुछ कमी होने के कारण वापिस कर दी गई थी। तत्पश्चात रुपयों की वापसी के लिए ऑनलाइन उक्त कंपनी का हेल्पलाइन नंबर ढूंढ कर रुपए वापस करने की बात कही। हेल्पलाइन की तरफ से बोल रहे व्यक्ति द्वारा मोहम्मद अकबर से उनके एटीएम कार्ड का नंबर प्राप्त कर धोखे से उनके खाते से ₹193800/- निकाल लिए गए। उक्त संबंध में विवेचना जारी है।