पशुपालन विभाग द्वारा लक्सर के भुवापुर गांव में पशु प्रदर्शनी आयोजित की गई-जिसमे -किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने प्रदर्शनी में बतौर मु...
पशुपालन विभाग द्वारा लक्सर के भुवापुर गांव में पशु प्रदर्शनी आयोजित की गई-जिसमे -किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की--उन्होंने फीता काटकर पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया--इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों के लिए पशुपालन एक बहुत ही उम्दा साधन है। इससे वे खेती के पारंपरिक काम के साथ ही अतिरिक्त आय भी ले सकते हैं। कहा कि घर मे दुधारू पशु होने से घरबके सभी सदस्य बलिष्ठ और ज्ञानवान भी बनेंगे।
इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ विकेश कुमार ने कहा कि इस समय पूरे देश मे शुद्ध दूध की बहुत ज्यादा मांग है। ऐसे में अगर किसान खेती के साथ पशुपालन करें तो बे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं-- उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के लिए घर पर ही उपयुक्त पौष्टिक आहार तैयार करने का तरीका भी समझाया--