Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने वाली कांग्रेस अब दोगली व झूठ की राजनीति पर उतरी : भाजपा

कांग्रेस द्वारा प्रमोशन में आरक्षण पर भाजपा पर आरोप लगाए जाने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस को दोगली , झूठा प्रचार व...

कांग्रेस द्वारा प्रमोशन में आरक्षण पर भाजपा पर आरोप लगाए जाने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस को दोगली , झूठा प्रचार व समाज में मतभेद  पैदा करने वाली पार्टी 
बताया । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने ही 2012 में प्रमोशन पर रोक लगाने के आदेश दिए थे और अब वह गुमराह करने की कोशिश कर रही है ।
   भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के केंद्रीय व उत्तराखंड के नेताओं द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय पर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी  व उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं को यह नहीं पता कि उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण पर रोक वर्ष 2012 में कांग्रेस की सरकार ने ही लगाई थी?अब कांग्रेस नेता किस मुँह से भाजपा को आरोपित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बताएँ कि यह मामला प्रमोशन से जुड़ा है तो कांग्रेस नेता किस आधार पर भाजपा पर आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगा रहे हैं?
   उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं के दिमाग़ी दिवालिया
पन व हताशा का प्रमाण है। साथ ही वे वोट के लिए झूठ व समाज में अलगाव की राजनीति करते रहे हैं। लेकिन जनता उनके फ़रेब को समझ चुकी है । यही कारण है कि जनता ने कांग्रेस को उत्तराखंड सहित पूरे देश में हाशिए पर धकेल दिया है।
   डॉ भसीन ने कहा कि जहाँ तक उच्चतम न्यायालय के निर्णय का सवाल है तो राज्य सरकार उसका अध्ययन करेगी व फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।