Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान।

खबर लकसर से है--कुंभ मेले के मद्देनजर प्रशासन क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई को लेकर गम्भीर है  --लकसर एसडीएम पुरन सिंह राणा ने शनिवा...

खबर लकसर से है--कुंभ मेले के मद्देनजर प्रशासन क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई को लेकर गम्भीर है  --लकसर एसडीएम पुरन सिंह राणा ने शनिवार को बान गंगा नदी पँचलेश्वर घाट पर सफाई अभियान चलाया ---सफाई अभियान में श्री फाउंडेशन लकसर नगर पालिका ओर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़कर सहयोग किया--

सबसे पँचलेश्वर घाट पर सफाई की गई इसके बाद जेसीबी मशीन से घाट से होकर बह रही नदी  धारा में खड़े झाड़ झँगाड को हटाया गया--

इस इस मौके पर एसडीएम राणा ने कहा कि पँचलेश्वर घाट का पौराणिक महत्व है -यहाँ गंगा पश्चिम की तरफ बहती है ---कहा जाता है कि इस स्थल पर द्वापर युग ने चित्र विचित्रवीर ने यहाँ घोर तपस्या की थी-समधी भी ली थी तभी से ये धात्मिक स्थल अपनी अलग मान्यता के लिए प्रसिद्ध है byte --पुरन सिंह राणा एसडीएम 

इसी पर सुल्तानपुर पंचायत के प्रधानपतिनिधि शादाब अली का कहना है कि स्वच्छता से ही समाज मे स्वस्थ्य ओर निरोग रह सकता है --आज पँचलेश्वर घाट पर सफाई अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य ये भी है कि हम सबको आपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए--