Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

 :बरिष्ट पुलिस अधीक्षक एसके मीणा के निर्देश पर कोतवाली महिला उपनिरीक्षक राजकुमारी सिधानिया ने शहर के  वीआईपी गेट समिप चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग...

 :बरिष्ट पुलिस अधीक्षक एसके मीणा के निर्देश पर कोतवाली महिला उपनिरीक्षक राजकुमारी सिधानिया ने शहर के  वीआईपी गेट समिप चेक पोस्ट पर ओवरलोडिंग के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों गाड़ियों को चेक किया गया। ओवरलोडिंग को लेकर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी पाई गई। कुछ गाड़ियों को ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ा गया। जिनके मोके पर ही उनके द्वारा किए गए। 



शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं ओवरलोडिंग के खिलाफ आज महिला उपनिरीक्षक राजकुमारी सिधानिया ने काई ट्रकों को चेकिंग के लिए रोका तथा ओवरलोडिंग को लेकर उन्हें चेक किया । इनमें कुछ गाड़िया ओवरलोड पाई गई जिनसे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई के चलते बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी पाई गई। 


उपनिरीक्षक राजकुमारी सिधानिया ने बताया कि लगातार ओवरलोडिंग को लेकर शिकायत मिल रही है जिस पर आज उनके द्वारा नियमित चेकिंग की गयी तथा ओवरलोडिंग गाड़ियों को रोका कर चेक किया गया है तथा मौके पर कुछ गाड़ियों के चालन किये गये। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वालों को  भी सुरक्षा प्रति जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि यहां अभियान आगे भी जारी रहेगा।