-गोविंद बल्बभ पंत यूनिवर्सिटी में आम नागरिकों द्वारा सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यहां गोविंद बल्बभ पंत यूनिवर्सिटी में आ...
-गोविंद बल्बभ पंत यूनिवर्सिटी में आम नागरिकों द्वारा सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
यहां गोविंद बल्बभ पंत यूनिवर्सिटी में आरटीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी माकेर्ट स्थित में टेन्ट लगाया गया। जिसमें पहुंचने वाले लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में बताया गया। सीएए के समर्थक तथा जागरूकता के बाद कानून को सही मानने वाले लोगों ने हस्ताक्षर किए। लगभग 6 घण्टे तक चले हस्ताक्षर अभियान में 15 सौ से अधिक संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए।
इस दौरान राजेश सिंह ने लोगों को बताया कि यह कानून नागरिकता देने वाला है, ना कि नागरिकता छीनने वाला। लेकिन राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। जो निंदानिय है। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
।