Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

किसान मेले का आयोजन किया गया

 -केंद्रीय औषधीय एवं संगघ पौधा संस्थान( सीमैप )शोध केंद्र पंतनगर में किसान मेले का आयोजन 7 फरवरी 2020 को होने जा रहा है इस मेले में उत्तराखं...

 -केंद्रीय औषधीय एवं संगघ पौधा संस्थान( सीमैप )शोध केंद्र पंतनगर में किसान मेले का आयोजन 7 फरवरी 2020 को होने जा रहा है इस मेले में उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 1500 प्रगतिशील कृषकों के आने की संभावना है जिसमें अनेक अनेक औषधीय और संगत पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी गुलाब जल निर्माण पर प्रशिक्षण करवाया जाएगा और प्रशिक्षित औषधीय एवं संकट पौधों की पोस्ट सामग्री विक्रय की जाएगी फिल्मों में खास करके किसानों के लिए औषधि एवं संगत पौधों की नवीनतम कृषि के बारे में तकनीकी जानकारी दी जाती है तथा व्यापार करने के लिए चर्चा भी होती है इससे किसानों को मिलने मिलने प्रजातियां जिनसे वह अधिक लाभ कमा सकते हैं की पूर्ण रूप से जानकारी मिलती है
वही डॉक्टर वेद राम सिंह प्रभारी वैज्ञानिक का कहना है कि इस मेले का मुख्य आकर्षण मेंथॉल मिनट की नवीनतम विकसित की गई प्रजाति सिम उन्नति है इस प्रजाति के द्वारा तेल का उत्पादन अन्य प्रजातियों की तुलना में 15% अधिक है और इसमें सभी प्रजातियां और पौधे 20% छूट दर पर किसानों के लिए दी जाती है उन्होंने कहा कि इस मेले का प्रयोजन किसानों को उन्नत प्रजाति व पौधों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी और व्यापार की चर्चा की जाती है व और सामग्री में 20% छूट दी जाती है