Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिले अभिभावक , अभिभावक बोले मंत्री से मिलकर जगी है न्याय कि आस

    स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिले अभिभावक अभिभावक बोले मंत्री से मिलकर जगी है न्याय कि आस आपको बताते चलें की...

 


 


स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिले अभिभावक


अभिभावक बोले मंत्री से मिलकर जगी है न्याय कि आस



आपको बताते चलें की पिछले काफी समय से अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर मोर्चा खोला हुआ है अभिभावकों का कहना है कि पेस्टल वीड स्कूल द्वारा शिक्षा का अधिकार की 
अवेलहना  करते हुए बच्चों की टीसी रोककर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अभिभावक भूमिका यादव ने बताया कि उसके दो पुत्र पेस्टल वीड  स्कूल में बोर्डिंग में पढ़ रहे थे स्कूल प्रबंधन द्वारा अत्यधिक वह अनैतिक रुप से फीस वृद्धि व बच्चों के स्वास्थ्य में लापरवाही होने के कारण भूमिका यादव ने स्कूल से बच्चों को निकालने के लिए प्रार्थना पत्र दिया   किंतु स्कूल प्रबंधक ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार नही किया ओर बच्चों का सेशन आगे बढ़ा दिया जब बच्चों को स्कूल से निकाला तो स्कूल प्रबंधक ने बच्चों की टीसी व  मार्कशीट देने से मना कर दिया बिना टीसी के बच्चे किसी और स्कूल में एडिशन नहीं ले पाए जिसके कारण उनका भविष्य अंधकार में  जा रहा है इसको लेकर आज अभिभावक संघ के लोग  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिले जिस पर अरविंद पांडे मंत्री ने उनको आश्वस्त किया है कि जल्दी इस स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी और उनके बच्चों की टीसी उनको दिलाई जाएगी अभिभावक संघ के लोगों ने बताया कि शिक्षा मंत्री से  मिलकर उनको न्याय की आस  जगी है आज उनके सामने ही अरविंद पांडे ने अधिकारियों को फोन कर उनकी समस्या का हल करने के लिए कहा है



 


: वही अभिभावक संघ ने राजा राम मोहन राय एकेडमी पर आरोप लगाते हुए कहा  एकेडमी के प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष नियमों के विरुद्ध 10 से 15% फीस की वृद्धि की जाती है विगत वर्ष सन 2019 व 2020 में भी प्रबंधन द्वारा बेहताशा फीस में वृद्धि की गई है जिसकी शिकायत अभिभावक संघ ने बाल संरक्षण आयोग में की तो आयोग द्वारा एकेडमी के प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन प्रबंधन द्वारा आयोग को कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जिसके कारण बाल संरक्षण आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी नगर शिक्षा अधिकारी वह खंड शिक्षा अधिकारी को उक्त एकेडमी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए लेकिन किसी भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस पर आज अभिभावक संघ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को एक ज्ञापन दिया और ज्ञापन में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की