Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने की श्रम उपायुक्त अनिल पेटवाल से मुलाकात

आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ सिडकुल में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर व विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं को लेकर  श्रम उपायुक्...

आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ सिडकुल में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर व विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं को लेकर  श्रम उपायुक्त अनिल पेटवाल से मिले, सिडकुल के अंतर्गत ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड पंतनगर में कार्यरत उत्तम सिंह बिष्ट व स्मृति रानी तथा कई अन्य कर्मियों को बिना कारण के निष्कषित किया गया, उत्तम बिष्ट जो कि पूर्व में यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, बिना किसी पूर्व सूचना के इन्हे नौकरी से बेदखल किया गया, इसके साथ साथ बिना IT व डिप्लोमा वालों से कार्य लिया जा रहा है, 4-5 महीने से भी ज्यादा समय होने के पश्चात भी अभी तक इस पर कोई करवाई नहीं की गयी, साथ में वेतनमान में भी कई प्रकार से अनियमितताएं है, कई श्रमिकों के अंग भी मसीनो द्वारा कार्य करने के कारण कटे है, इस पर भी कोई संग्यान नहीं लिया गया, ठेकेदारी पर कार्य कर रहे कर्मियों को वेतनमान मे भी अनियमितताएं है, युवा उक्रंद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने श्रम विभाग विभाग के उपायुक्त को चेताया कि अगर शीघ्र इस विषय पर संग्यान नहीं लिया गया तो, युवा उक्रंद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा