Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वन आरक्षी परीक्षा की धांधली के खिलाफ युवाओं संग कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को हुई वन आरक्षी परीक्षा की धांधली को लेकर डोईवाला में भी बेरोजगार युवाओं ने कॉंग्रेस व एनएसयू...

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को हुई वन आरक्षी परीक्षा की धांधली को लेकर डोईवाला में भी बेरोजगार युवाओं ने कॉंग्रेस व एनएसयूआई के साथ मिलकर सरकार व आयोग का पुतला दहन किया। उत्तराखंड में लगातार बेरोज़गारी के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकारी नोकरी की चाह रखने वाले युवा लगातार परीक्षाओं की तैयारियों में भी जूटे हैं। साथ ही उत्तराखंड में रिक्त पड़े पदों को भी भरने की मांग करते आ रहे हैं। कुछ समय पहले वन विभाग में 1200 पदों पर वन आरक्षी के पदों पर रिक्तियाँ निकली गयी तो बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान जरूर दिखीई दी थी, ओर रविवार 16 फरवरी को उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा इसकी परीक्षा भी करा दी गयी थी, पर परीक्षा केंद्र से आंसर सीट की कॉपी वायरल होने से परीक्षा में बैठे युवाओं के हाथ मायूसी लगी। ओर उसके बाद युवाओं द्वारा जगह जगह प्रदर्शन शुरू हुवे, जिसकी चिंगारी डोईवाला में भी दिखाई दी, जहां बेरोजगार युवाओं ने कॉंग्रेस के साथ मिलकर राज्य सरकार का पुतला दहन कर वन मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की।