फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुए घपले को लेकर लक्सर क्षेत्र के परीक्षार्थियों में नाराजगी है। परीक्षा में शामिल हुए लक्सर क्षेत्र के युवक...
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुए घपले को लेकर लक्सर क्षेत्र के परीक्षार्थियों में नाराजगी है। परीक्षा में शामिल हुए लक्सर क्षेत्र के युवकों ने लकसर में जमकर हंगामा किया। आपको बता दे कि रविवार 16 फरवरी को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें लक्सर क्षेत्र के भी सैकड़ों युवकों ने भी हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आने पर हरिद्वार सहित कई दूसरे जनपदों में भी मुकदमे कायम हुए हैं। परीक्षा में घपले की बात सामने आने से लक्सर क्षेत्र के परीक्षार्थियों में खासी नाराजगी हे। नाराज युवा शुक्रवार को कस्बे के बालावाली तिराहे पर इकट्ठा हुए। बाद में उन्होंने एसडीएम आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। युवकों का कहना था कि वन आरक्षी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पिछले तीन साल से लटकी हुई थी। लंबे इंतजार के बाद अब परीक्षा हुई तो इसमें घपला हो गया। कहा कि इससे हजारों युवाओं के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। कहा कि परीक्षा में और देरी हुई तो कई बेरोजगार युवक तो एक साल के बाद निर्धारित उम्र की सीमा से बाहर निकल जाएंगे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की कि परीक्षा को तुरंत निरस्त करके इसी महीने दोबारा से परीक्षा ली जाए।