देश में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (गुरुवार) रात आठ बजे देश को संबोधित किया। पीए...
देश में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (गुरुवार) रात आठ बजे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की मांग की। उन्होंने देशविसयों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19 इकनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है। यह टास्क फोर्स यह भी सुनिश्चित करेगी कि आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं, उन पर प्रभावी रूप से अमल हो।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बोले, '22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है, घरों से न निकलें। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही निकलें। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, ये देखने और परखने का भी समय है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी जनता से अपील की है कि इस संकट के समय में अपनी परवाह ना करते हुए जनता को सेवा देने वाले पुलिसकर्मी डिलीवरी ब्वॉय वह मीडिया कर्मी या फिर आवश्यक सेवाएं देने वालों का भी हमें अभिनंदन करना चाहिए रविवार को शाम 5:00 बजे सभी लोग अपने घर में ताली बजाकर ऐसे लोगों का अभिवादन करें और उनका स्वागत करें क्योंकि अपनी परवाह करे बिना ऐसे लोग हम लोगों की सेवा कर रहे हैं तो उनका हौसलााा बढ़ाना चाहिए
वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी जनता से अपील की है कि इस जनता कर्फ्यू में सब साथ दें और इस देश को बचाने के लिए आगे आए