लकसर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गाँव एक 8 वर्षीय बालक के साथ पड़ोस में ही रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है...
लकसर के मोहम्मदपुर कुन्हारी गाँव एक 8 वर्षीय बालक के साथ पड़ोस में ही रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है - -घटनाक्रम कुछ इस उस तरहः बताया जा रहा है कि महबूब का 8 वर्षीय मासूम कुछ बच्चों के साथ गली में खेल रहा था इसी बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक वहाँ आगया - युवक ने मासूम आवाज देकर अपने पास बुलाया और फिर अन्य बच्चों को चकमा देकर उसने मासूम का मुंह दबाकर उसे उठा लिया और पास में स्थित एक गन्ने के खेत ले गया--आरोप है कि युवक ने बालक को पहले नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया ओर फिर उसके साथ दुष्कर्म किया--बताया जा रहा है दुष्कर्म के बाद आरोपी मासूम को वही छोड़कर भाग गया--कुछ देर बाद जब परिजन उसे ढूंढते हुए खेत की तरफ गए तो वहाँ बालक की हालत देखकर उनके होश फाख्ता हो गए- परिजनों ने उसे तुरत लकसर सरकारी अस्पताल ले गए और वहाँ उसका मेडिकल परीक्षण कराया और पुलिस को घटना की तहरीर दी - पुलिस मामले ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में जुटी है -और आरोपी की तलाश भी की जा रही है-