Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

9वें दिन सर्जरी कर निकाला मृत बच्चा  प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चिंताजनक-धस्माना

 पिछले 9 दिनों से राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी हस्पताल दून महिला चकित्सालय में भर्ती उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ दीचली गांव की गर्भवती प...

 पिछले 9 दिनों से राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी हस्पताल दून महिला चकित्सालय में भर्ती उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ दीचली गांव की गर्भवती पूजा परमार का आज आपरेशन कर उसके गर्भ में मृत बच्चे को निकाल लिया गया। महिला की स्थिति स्थिर है व उसे आपरेशन के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त महिला को बीते 3 मार्च को उत्तरकाशी के जिला हस्पताल द्वारा देहरादून रैफर किया गया था व 4 मार्च को उसके पिता ने उसे देहरादून के दून महिला चकित्सालय में भर्ती किया , दून हस्पताल को पहले दिन से मालूम था कि महिला के पेट में मृत बच्चा है किंतु उसका आपरेशन नहीं किया गया और आठ दिन बाद 12 मार्च को हस्पताल ने महिला को किसी हायर सेंटर ले जाने को कहा तो उसके परिजनों ने कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से संपर्क किया । श्री धस्माना रात्रि साड़े 9 बजे हस्पताल पहुंचे और सीएमओ, सीएमएस,जिलाधिकारी व दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सियाना से मोबाइल पर सम्पर्क कर हस्पताल के रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की व डॉक्टर सियाना से महिला के इलाज करने व तत्काल आपरेशन करने की मांग की। रात्रि से लेकर प्रातः आपरेशन होने तक श्री धस्माना हस्पताल प्रशाषन से बात करते रहे और अन्तोगत्वा साड़े ग्यारह बजे महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया। आपरेशन के वक्त हस्पताल में मौजूद श्री धस्माना को हस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने घेर लिया और हस्पताल की अव्यस्थाओं की शिकायत करने लगे। चमोली जनपद के नगरासू निवासी खेम राज सिंह ने आक्रोशित हो कर बताया कि 6 मार्च को उज़की पत्नी रोशनी देवी यहां भर्ती हुई 9 मार्च को सिजेरियन से बच्चा हुआ डॉक्टरों ने कहा वेंटिलेटर चाहिए जो हॉस्पिटल में खाली नहीं है इसलिए प्राइवेट में ले जाओ। उन्होंने श्री धस्माना को बताया कि बच्चे को वह वैश्य नर्सिंग होम ले गए किन्तु 36 घण्टे बाद उज़की मृत्यु हो गयी। हॉस्पिटल की लापरवाही ने मेरी पहली संतान की जान ले ली वो बिलख पड़ा। कई अन्य मरीजों के तिमार दारों ने हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा पैसे मांगे जाने व दुर्व्यहवार की शिकायत की। श्री धस्माना ने लोगों को शांत कराया व उन्हें आश्वासन दिया कि वे हॉस्पिटल की दुर्दशा के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे। श्री धस्माना ने मौके पर मौजूद एमएस डॉक्टर मनोज शर्मा से हस्पताल की स्थितियों पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थितियों सुधारिये वरना विरोध झेलने के लिए तैयार रहिए। श्री धस्माना के साथ कांग्रेस नेता ललित भद्री व नवीन रमोला मौजूद थे।