Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण के समय ध्वज दंड टूटा* बड़ा हादसा टला 

देहरादून के दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा है। इस दौरान बारिश ने देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की म...

देहरादून के दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा है। इस दौरान बारिश ने देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ा दी। आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई। 

जिसके कारण ध्वज दंड टूट गया।

 

हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है। 

 

इससे पहले आज सुबह झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडे जी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। सुबह से ही झंडे जी के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ा रहा। 

 

झंडे जी का आरोहण कई मायने में खास था। इस बार झंडे जी के ध्वज दंड को बदला गया। श्री दरबार साहिब के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि परंपरानुसार, हर तीन साल में झंडे जी के ध्वज दंड को बदला जाता है।

 

यह क्षण अद्भुत होता है। इस क्षण के दर्शन करने को संगतों में खासा उत्साह रहता है। नए झंडे जी का ध्वज दंड 105 फीट ऊंचा है, जो अभी तक श्री झंडे जी की सबसे अधिक ऊंचाई थी

वही महाराज देवेंद्र दास महंत का बयान आया है की झंडे अवरोहण  दौरान थोड़ा व्यवधान आया है लेकिन जल्द ही सब सामान्य हो जायेगा बताया जा रहा है की काफी लोग भी इसमें घायल हुए है लेकिन कही न कही दरबार अपना बचाव करते हुए नजर आ रहा है उनका कहना है  घायल नहीं हुआ है