डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला गांव में देर रात हाथियों ने गन्ने की फशल रौंद डाली। वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को रोकने के सभी दावे खोखले ...
डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला गांव में देर रात हाथियों ने गन्ने की फशल रौंद डाली।
वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को रोकने के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं, ताजा मामला राजाजी पॉर्क से सटे बुल्लावाला गांव का है, जहां देर रात हाथियों के एक झुंड न किसानों के खेतों में घुस कर गेहूं की फशल को पूरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों में खासा आक्रोश है। ओर आबादी क्षेत्र में गश्त बढ़ाये जाने की मांग के साथ साथ फशलों को हुवे नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
वहीं जिला प्रशाशन द्वारा वन अधिकारियों को जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाये जाने के निर्देश के साथ ही किसानों की समस्याओं पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से किसानों को बचाया जा सके।