भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गैरसैंण चमोली विधानसभा के बजट सत्र का घेराव किया गया। मांगें - 1) उत्त...
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर गैरसैंण चमोली विधानसभा के बजट सत्र का घेराव किया गया।
मांगें -
1) उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती जिस प्रकार से धांधली की भेंट चढ़ गई है उसके खिलाफ एनएसयूआई वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग, अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू को उनके पद से हटाने की मांग, भर्ती परीक्षा रद्द कर पुनः नई स्थितियां जारी करने की मांग व धांधली की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रही है।
2) एनएसयूआई पिछले 1 वर्ष से प्रदेशभर के महाविद्यालयों में 800 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर आंदोलनरत है वह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा 31 अगस्त 2019 तक रिक्त पदों पर बस्ती का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आज तक इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
3) प्रदेश के एससी एसटी के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति ना तो समय से मिलती है और उत्तराखण्ङ में निर्मित एससी एसटी छात्रावास खस्ताहाल हालत हैं।
4) भाजपा सरकार ने अपने 2017 के घोषणापत्र में प्रदेश की जनता से गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का वादा किया था जो कि आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है और प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
5) भारतीय सेना के जवान राजेंद्र सिंह को जो कि फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचा है उनकी तलाश के लिए सरकार ठोस कदम उठाएं और उनके परिवार को पूर्ण आर्थिक सहायता मुहैया करवाए।
एनएसयूआई के प्रदेशभर के कार्यकर्ता कालीमाटी, गैरसैंण में भारी संख्या में एकत्रित हुए जहां से छात्र छात्राओं ने विधानसभा की ओर कूच किया। कलिमाती में पुलिस द्वारा बरिगेट लगाकर छात्र छात्राओं को रोकने की कोशिश की गई पर आक्रोशित छात्र छात्राएं बरीगेट टोड़तें हुए विधानसभा की ओर निकल गए। जब छात्र छात्राएं दीवालिखाल के पार पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। उसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए व सड़क जाम कर दिया। कुछ देर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच करने का प्रयास किया जिससे कार्यकर्ताओ व पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हुई। इसके बाद पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक बस की छतों पर चढ़कर भी नारेबाजी की। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि, “ जब तक हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेते प्रदेश में हर जगह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उग्र आंदोलन होंगे व आने वाले दिनों में एनएसयूआई प्रदेश के मंत्री व नेताओं को प्रदेश भर में सर्वाजिंक कार्यक्रमों में घेरने का का काम करेगी।”
इस अवसर पर पूर्व एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस भुवन कापरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय नेगी, प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा, प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, मनोज रावत, गोविंद दसोनी, जिलाध्यक्ष गौरव सागर, हरिओम भट्ट, सौरभ मंगाई ,ऋषभ, गोकुल परिहार, सचिन चौधरी,सुमित लोहनी,अमितपाल रावत, दीपक चंद, आशीष चौधरी आदित्य बिष्ट, सत्यम कालरा, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, गोविंद रावत,दीक्षा कंडारी, अंजू, सोनी खत्री आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।