Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मजदूरी कार्ड में बड़ा घोटाला,अपात्र लोगों के बन रहे कार्ड,बीजेपी विधायकों व पार्षदों के घरों से बंट रहा सामान

श्रम मंत्रालय के तहत श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा राज्य में श्रमिक कार्डों के बनाये जाने व इन कार्डों के आधार पर श्रमिकों को मिलने वाले...

श्रम मंत्रालय के तहत श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा राज्य में श्रमिक कार्डों के बनाये जाने व इन कार्डों के आधार पर श्रमिकों को मिलने वाले सामान की बंदर बांट में बड़ा घोटाला किया जा रहा है जो कई सौ करोड़ का है , यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए व मुख्यमंत्री से इस घोटाले की जांच करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर इसकी जांच के आदेश नहीं दिए गए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। श्री धस्माना ने कहा कि श्रमिक  कामगार कल्याण बोर्ड राज्य में अलग अलग श्रेणी के श्रमिकों के कार्ड बनाये जाते हैं जिसमें राज मिस्त्री, प्लम्बर, मजदूर,माली वगैरह वगैरह के कार्ड के अनुसार उन्हें सामान दिया जा रहा है जिसमें साइकिल,सिलाई मशीन , कम्बल, बेलचा , फावड़ा, गैंती, तसला समेत पलंबरिंग के औजार दिए जा रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के कार्ड बनाये गए हैं जो श्रमिक नहीं हैं और श्रमिकों को मिलने वाले सामान कैम्प में न बंट कर बीजेपी के विधायकों व बीजेपी के पार्षदों के घरों से बंट रहा है।