Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दो अभियुक्त पशु चोरी के आरोप में गिरफ्तार

श्री सुनील शर्मा पुत्र श्री हरि सिंह निवासी जुड़ली पोस्ट ऑफिस धर्मावाला, थाना विकासनगर देहरादून ने थाना विकासनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक...

श्री सुनील शर्मा पुत्र श्री हरि सिंह निवासी जुड़ली पोस्ट ऑफिस धर्मावाला, थाना विकासनगर देहरादून ने थाना विकासनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 28 फरवरी की रात्रि में उसके गौशाला से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी एक भैंस चोरी कर ली है। इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना विकासनगर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुराग रस्सी पतारसी करते हुए दिनांक 29 फरवरी 2020 को कुल्हाल क्षेत्र से चोरी हुई भैंस के साथ दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्त *मुशर्रत* थाना विकासनगर का *हिस्ट्रीशीटर* है, जिसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर पशु चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट व अन्य विभिन्न चोरियों से संबंधित कई अभियोग पंजीकृत हैं *अभियुक्त मुशर्रत वर्तमान में भी गोकशी संबंधी अभियोग अपराध संख्या 27/20 में वांछित चल रहा था,* अभियुक्त सद्दाम भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना सहसपुर से जेल जा चुका है, बरामद पशु (भैंस) को वादी श्री सुनील शर्मा उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त गणों को उक्त अभियोग तथा पूर्व पंजीकृत गोकशी संबंधी अभियोग में आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।