श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून के निर्देशन में वर्तमान में चल रहे *कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव* तथा *प...
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून के निर्देशन में वर्तमान में चल रहे *कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव* तथा *पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत* पुलिस परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराए जाने हेतु *निशुल्क स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* तथा *क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वारा आज *दिनांक 12-3-2020* को राजकीय जिला उप चिकित्सालय कालसी से समन्वय स्थापित कर *समय 12:00 बजे* से थाना परिसर कालसी में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें *राजकीय उप चिकित्सालय कालसी से डॉ० गरीमा भट्ट के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा थाना कालसी पर नियुक्त *समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण तथा थाना परिसर में निवासरत पुलिस कर्मचारी गणों के परिजनों* को *कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव* के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही शिविर में कर्मचारी गणों व उनके परिजनों द्वारा पूछी गई *स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण* किया गया तथा गंभीर समस्याओं हेतु उचित सलाह दी गई इस अवसर पर थाना कालसी पर नियुक्त समस्त अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे *निकट भविष्य में भी राजकीय उप चिकित्सालय द्वारा वृहद सतर पर शिविर का आयोजन कराए जाने का आश्वासन दिया गया है* इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों से अनुमति प्राप्त कर पुनः शिविर का आयोजन कराया जाएगा व राजकीय उप चिकित्सालय से पाप्त कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टरो को थाना कालसी पर चस्पा किया गया तथा कालसी बाजार के महत्वपुर्ण/भीड-भाड वाले स्थानो पर चस्पा कराया जा रहा है !