पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय देहरादून के पत्रांक वाचक- पु. अ. मुख्य।.-03/2020 दिनांक 27.2.2020 एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस...
पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय देहरादून के पत्रांक वाचक- पु. अ. मुख्य।.-03/2020 दिनांक 27.2.2020 एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेश के अनुपालन में विद्यार्थियों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना विकसित हो इसके दृष्टिगत समस्त जनपदों में स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस थाने में आमंत्रित कर उनके लिए पुलिस की महत्ता के संबंध में जागरूक करने तथा थाने का भ्रमण कराए जाने के संबंध मेंथाना हाजा पर थाना व चौकी क्षेत्र के स्कूल 1.Renaissance dron school doiwala, 2.Neelam memorial public school doiwala,3.CNS high school athoorwala जौलीग्रांट के करीब 70 विद्यार्थियों को थाने पर आमंत्रित किया गया था जिनको पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया तथा पुलिस द्वारा की जाने वाले कार्यों/तथा पुलिस के दैनिक कार्यों तथा पुलिस थाने मै रखे जाने वाले अभिलेखों के संबंध में जानकरी दी गर्इ ।