Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पार्टी में चलाई गोली दो की हालत गम्भीर

लकसर नगर में देर शाम उस समय कोहराम मच गया जब रेलवे से रिटायर महिला की पार्टी में डीजे पर नाच रहे दो युवकों ने तमंचे से ताबड़तोड फायरिंग कर  ...

लकसर नगर में देर शाम उस समय कोहराम मच गया जब रेलवे से रिटायर महिला की पार्टी में डीजे पर नाच रहे दो युवकों ने तमंचे से ताबड़तोड फायरिंग कर  दी-- फायरिंग मैं एक युवक व एक किशोर को गोली लग गई-- किशोर लक्सर के अस्पताल में भर्ती है, जबकि युवक को गंभीर हालत में जौलीग्रांट रेफर किया गया है। फायरिंग करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

बहादुरपुर निवासी समय सिंह लक्सर रेल विभाग में कर्मचारी थे। काफी पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी सुदेशना को रेल विभाग ने मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी दे दी थी। 

आपको बता दे कि  शनिवार को रेलकर्मी सुदेशना सेवानिवृत्त हुई थी। इस मौके पर लक्सर में रेलवे कॉलोनी स्थित उनके आवास पर काफी बड़ी पार्टी का आयोजन था। जिसमें सुदेशना के परिवार के लोगों के अलावा काफी जगह से उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। पार्टी में डीजे पर नाच गाना चल रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान नशे में धुत दो अज्ञात युवक भी वहां पहुंचकर डीजे पर नाचने लगे। थोड़ी देर बाद युवकों ने अंटी में से तमंचे निकालकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। नशे में होने के कारण उनकी चलाई गोली पार्टी में बतौर मेहमान आए युवक पंकज उम्र (25) पुत्र इंद्राज निवासी टांडा महरौली और हिमांशु (11) पुत्र धीर सिंह निवासी नगला इमरती को जा लगी। फायरिंग शुरु होते ही पार्टी में हड़कंप मच गया। इसके बाद गोली चलाने वाले युवक वहां से भागने लगे। पार्टी में मौजूद कुछ लोग तो दोनों घायलों को उठाकर लक्सर के अस्पताल ले गए, जबकि बाकी लोग गोली चलाने वाले युवकों के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान एक युवक तो फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर, अस्पताल में पंकज की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया है। जबकि हिमांशु को लक्सर में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

 

कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मामले में दो लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है एक को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे की तलाश की जा रही है