Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलों का किया निरीक्षण

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार देहात लकसर व ख़ानपुर पहुँचकर -- वहां के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया--उन्...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार देहात लकसर व ख़ानपुर पहुँचकर -- वहां के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया--उन्होंने किसानों की फसलें बर्बाद होने पर दुख प्रकट करते कहा कि एक तरफ तो भाजपा  सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही दूसरी तरफ कुदरत ने किसानों की कमर तोड़ दी है - विश्वास दिलाया कि जिन किसानों की फसलें भारी ओलावृष्टि में बारिश से बर्बाद हुई है उन किसानों को दैवीय आपदा  व किसान बीमा योजना के तहत मुआवजा दिलाने के लिए वे पुरज़ोर आवाज उठाएंगे--

  हरीश रावत ने कहा की मैं अपनी सरकार के समय किसानों के लिए दैवीय आपदा में बहुत अच्छे मानक बनाए हैं जिसके तहत किसानों को राहत एवं मुआवजा दिए जाने की शासन के सामने बात रखूंगा।

उन्होंने भाजपा सरकार पर जनकर हमला बोला कहा कि सरकार को किसी की परवाह नही है हालात बद बदतर होते जा रहे सरकार एक तरफा उल्टे सीधे निर्णय लेकर देश को बर्बादी की तरफ धकेलने में लगी हुई है -जनता इस सरकार समय आने पर जरूर जबाव देगी-