पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार देहात लकसर व ख़ानपुर पहुँचकर -- वहां के किसानों की बर्बाद हुई फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया--उन्...
हरीश रावत ने कहा की मैं अपनी सरकार के समय किसानों के लिए दैवीय आपदा में बहुत अच्छे मानक बनाए हैं जिसके तहत किसानों को राहत एवं मुआवजा दिए जाने की शासन के सामने बात रखूंगा।
उन्होंने भाजपा सरकार पर जनकर हमला बोला कहा कि सरकार को किसी की परवाह नही है हालात बद बदतर होते जा रहे सरकार एक तरफा उल्टे सीधे निर्णय लेकर देश को बर्बादी की तरफ धकेलने में लगी हुई है -जनता इस सरकार समय आने पर जरूर जबाव देगी-