Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्कूल के विलीनीकरण का विरोध

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्तिफार्म स्थित बसगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय का दूसर...


उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के शक्तिफार्म स्थित बसगर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय का दूसरे विद्यालय में विलीनीकरण का विरोध करते हुए तहसील में किया प्रदर्शन। एसडीएम व खंडशिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

शक्तिफार्म क्षेत्र के बसगर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुजिया का 2 किलोमीटर दूर गांव में विलीनीकरण किया जा रहा है, जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में इस सत्र में अभी तक 17 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है,और बच्चों का रजिस्ट्रेशन होने की संभावना है। साथ ही दूसरा विद्यालय 2 किलोमीटर से भी दूर है, और गांव में सभी गरीब लोग हैं जो मेहनत मजदूरी करने जाते हैं जिस कारण वह अपने बच्चों को रोज 2 किलोमीटर दूर विद्यालय छोड़ने नहीं जा सकते हैं। इसलिए उनकी सरकार से मांग है की जल्द सरकार उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय का दूसरे प्राथमिक विद्यालय में विलीनीकरण नहीं करें। ग्रामीणों ने अपनी मांग का ज्ञापन vशिक्षा विभाग और एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा।