पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बना कोरोना वायरस से लड़ने की उत्तराखंड सरकार की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ...
पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बना कोरोना वायरस से लड़ने की उत्तराखंड सरकार की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपनी टीम के साथ दून हॉस्पिटल पहुंचे। सबसे पहले धस्माना हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचे और वहां उपस्थित आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से पूछा कि कोरोना की जांच के लिए क्या व्यवस्था है
हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए धस्माना ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में जिस स्तर की तैयारियां होनी चाहिए वो तैयारियां नहीं हैं , उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का पिछले वर्ष फैले डेंगू का अनुभव बहुत बुरा है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान देहरादून समेत राज्य भर में डेंगू से गयी। धस्माना ने कहा कि एक पूरी डक्टरों व स्टाफ की टीम चौबीसों घण्टे हॉस्पिटल में तैनात रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना आइसोलेशन वार्ड में आईसीयू व वेंटिलेटर बैड की संख्या ज्यादा होनी चाहिए तथा एक एमएस स्तर का अधिकारी कोरोना के लिए समर्पित रूप से तैनात रहना चाहिए। वही उन्होंने ने कहा कि वे शीघ्र इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं से बातचीत करेंगे।