लकसर के शेखपुरी गांव में स्थित द विजडम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग व डायरेक्टर श्रीधर शर्मा शास्त्री ने संयु...
लकसर के शेखपुरी गांव में स्थित द विजडम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग व डायरेक्टर श्रीधर शर्मा शास्त्री ने संयुक्त रूप से मा सरस्वति के चित्र पर पुष्प अर्पित-कर किया--
-- चेयरमैन अम्बरीष गर्ग ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन बिना पहुंचकर पशु के समान है उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा के मूल मंत्र और उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को अपना भविष्य निर्धारित करने की पूर्ण स्वतंत्रता दे। फोन पर परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए मानसिक दबाव न बनाएं उनको दिशानिर्देश में नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाएं एवं अनुशासित बनाएं
Byte-अम्बरीष गर्ग चेयरमैन लकसर
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियमवदा शर्मा ने कहा कि शिक्षा मानव की तीसरी आंख है। उन्होंने स्कूली शिक्षक शिक्षिका उसे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील की ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके-उन्होंने बताया कि स्कूल प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक शुरू किया गया है --उन्होंने कहा कि स्कूल में दाखिला ओर ड्रेस मुफ्त मुहैया कराई जयरगी।