हरिद्वार में टूर और ट्रैवल्स व्यवसायियों ने देवपुरा तिराहे पर परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विभाग का पुतला फूंका। बड़ी संख्य...
हरिद्वार में टूर और ट्रैवल्स व्यवसायियों ने देवपुरा तिराहे पर परिवहन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विभाग का पुतला फूंका। बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे ट्रैवल्स व्यवसाइयों ने परिवहन विभाग के अधिकारीयों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है की परिवहन विभाग में दूसरे राज्यों से ख़रीदे गए व्यावसायिक वाहनों का लोकल पते पर पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसा करना ना सिर्फ नियमों के खिलाफ है बल्कि स्थानीय ट्रैवल्स व्यवसायियों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए सभी ट्रैवल्स एजेंसी संचालकों ने परिवहन कमिश्नर को पत्र लिखकर बाहरी वाहनों के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की अगर परिवहन विभाग नहीं माना तो वे चार धाम यात्रा का बहिष्कार करेंगे।