देशभर में होली की धूम मची हुई है , लेकिन देवभूमि उत्तराखंड की बात करे तो यहां पर हर काम - हर त्यौहार देवो की स्तुति के साथ किया जाता है । ऐ...
देशभर में होली की धूम मची हुई है , लेकिन देवभूमि उत्तराखंड की बात करे तो यहां पर हर काम - हर त्यौहार देवो की स्तुति के साथ किया जाता है । ऐसे ही है कुंमाऊंनी खड़ी होली जिसमे आज राजधानी दून रंगी हुई नजर आ रही है । देवो की स्तुति के साथ होली का महत्व आम जन को बताने का काम ये होलियार कर रहे है । होलियारों की माने तो आज का युवा अपनी प्राचीन संस्कृति से दूर होता जा रहा है इसलिए उन्हें वापस अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम खड़ी होली के माध्यम से किया जा रहा है