श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार थाना क्लेमेनटाउन पर कोविद -19, कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्...
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के आदेशानुसार थाना क्लेमेनटाउन पर कोविद -19, कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर अधिकारी कर्मचारी गणों की मीटिंग आहूत की गई जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय के संबंध में अधीनस्थ स्टाफ को अवगत कराते हुए सभी से ड्यूटी के दौरान मास्क पहनने, पिकेट ड्यूटी व चीता कर्मचारी गणों को ड्यूटी के दौरान हैंड ग्लव्स पहनने, हाथ मिलाने से बचने, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, पहने हुए कपड़े धोकर पहनने, खानपान का विशेष ध्यान रखना आदि से अवगत कराते हुए स्वस्थ होकर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की हिदायत की गई थाने के मुख्य द्वार पर हैंड सेनीटाइजर लगाया गया तथा नोटिस बोर्ड लगाया गया कि हैंड सैनिटाइजर लगाने के पश्चात ही थाना कार्यालय में प्रवेश करें
*इसी के क्रम मे आज दिनांक 16.3 2020 को वेलमेड हॉस्पिटल द्वारा थाना क्लिमेंटाउन को हैंड सैनिटाइजर प्रदान किए गए तथा वेलमेड हॉस्पिटल के द्वारा समस्त थाना परिसर थाने के फैमिली परिसर में सैनिटाइजेशन किया गया एवं पूरा थाना कैंपस में सैनिटीज़र का छिड़काव किया गया*