दिनांक 4/5-4-2020 को ग्राम ज्वेलरी आलू वाला में मृतक जनक सिंह की हत्या से संबंधित थाना विकासनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 126/20 धारा 3...
दिनांक 4/5-4-2020 को ग्राम ज्वेलरी आलू वाला में मृतक जनक सिंह की हत्या से संबंधित थाना विकासनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 126/20 धारा 302/201/120 बी आईपीसी में अभियुक्ता श्रीमती चेतन पत्नी जनक सिंह निवासी जुड़ली आदूवाला जनपद देहरादून एवं अभियुक्त रविंद्र पुत्र रिठू उर्फ बीरबल निवासी जुड़ली आदूवाला थाना विकास जनपद देहरादून को दिनांक 5/4/2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त आला कत्ल राइफल की बरामदगी हेतु अभियुक्ता श्रीमती चेतन उपरोक्त का माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की गई तो आज अभियुक्ता श्रीमती चेतन की निशानदेही पर मृतक जनक की हत्या में प्रयुक्त अवैध .22 सिंगल शॉट राइफल को खोखा कारतूस के साथ बरामद किया गया है अभियुक्त चेतन से अवैध शस्त्र बरामद हुआ है जिस संबंध में *अभियुक्ता श्रीमती चेतन उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है* अभियुक्ता का बाद करा कर मेडिकल अंदर पुलिस अभिरक्षा रिमांड अवधि में नियमानुसार जेल दाखिल किया जाएगा