Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री राहत कोष में कर रहे लोग लगातार मदद , देखे किसने कितनी दी धनराशि

कोविड-19 के दृष्टिगत द यूनिसन ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल 21 लाख रुपए की धनराशि के चेक दिए हैं, जिसमें से ड...

कोविड-19 के दृष्टिगत द यूनिसन ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल 21 लाख रुपए की धनराशि के चेक दिए हैं, जिसमें से डीआईटी विश्वविद्यालय ने 11 लाख, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय एवं यूनिसन वर्ल्ड स्कूल ने 5-5 लाख रुपए के चेक दिए हैं। ये चेक  संस्थापक सदस्यों श्री अमित अग्रवाल एवं श्री अनुज अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे गए। यूनिसन ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को राशन के पैकेट, हैंड सैनिटाइजर, डिटोल आदि आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है।



  यह भी पढ़े ---------लॉक डाउन पार्ट 2 पर पुलिस हुई सख्त - Yash Vision - https://yashvision.page/article/lok-daun-paart-2-par-pulis-huee-sakht/HSwhVQ.html 


 


 ब्रह्मकमल प्रोजेक्ट की ओर से श्री दीपक राजपूत ने  1 लाख 58 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
     ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाईं के पति श्री हेतराम ममगाईं ने एक लाख एवं उनके पुत्र श्री हिमांशु ममगाईं ने 50 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं ।
     कोविड 19 के दृष्टिगत नैनीताल बैंक लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) को 11 लाख रुपए का चेक दिया है।